Labels

Thursday 15 November 2012

नवरुणा को बचाओ

सेंट जेवियर्स स्कूल, मुज़फ़्फ़रपुर की 7वी क्लास की छात्रा नवरुणा के अपहृत हुए आज 57 दिन हो गए है. पिता अतुल चक्रवर्ती व मां मैत्री चक्रवर्ती की 11 वर्षीय बेटी नवरूणा का अपहरण विगत 18 सितंबर को उसके घर जवाहरलाल रोड, मुज़फ़्फ़रपुर से कर लिया गया था. लेकिन नवरूणा का अब तक कोई पता नहीं चला है. नवरुणा कहां और कैसी है, किस हालत में है? इसको लेकर सभी चिंतित हैं. बिलकुल सदमे में घुट-घुटकर जी रही और बिलकुल अकेली हो चुकी नवरूणा की मां मैत्री चक्रवर्ती की हालत ये है की अब वे बेजुबान जानवरों के सहारे जीवन जी रही है, ह्रयद रोगी पिता अतुल्य चक्रवर्ती परेशान हैं और नशे की गोली के सहारे अपने आप को दिलासा दे रहे है. और बड़ी बहन नवरुपा चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही, क्योंकि पापा ने कह रखा है, "एक बेटी के लौटने की उम्मीद टूट रही है, तुम पढाई पर ही ध्यान दो, अगर तुम्हें भी खो दूँगा, तो जीवन में बचेगा क्या?" अब बड़ी बहन नवरुपा की आँखें भी अपनी छोटी बहन नवरूणा का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इससे साफ़ पता चला है की कैसे एक परिवार की उम्मीदे अब टूटने लगी है. एक 11 वर्षीया बेटी जो 57 दिन से अपने माता पिता से दूर है और इसका एकमात्र कारण बिहार सरकार का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है.

घटना के शुरूआती जाँच के दौर में पुलिस कहती थी, मामला प्रेम प्रसंग का है. बाद में जब जनदबाब बढ़ा तो पुलिस ने अपना बे बुनियाद बयान पलटते हुए कहा कि अपहरण के मूल में भूमि विवाद और भू-माफियाओं के हाथ शामिल है. लेकिन फिलहाल कोई ठोस नतीजे सामने नहीं हैं. इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका कई सवाल भी खड़े कर रही है कि आखिर मामले को प्रेम प्रसंग बनाकर अभी तक लटकाया नहीं गया होता तो नवरूणा आज अपने घर में होती. यह सुनने में वाकई अटपटा लगता है कि 11 साल की बच्ची और प्रेम प्रसंग का क्या वास्ता हो सकता है ? क्या मुजफ्फरपुर जैसे छोटे शहर में रहनेवाली और बिना पिता की अनुमति से टीवी तक नहीं खोलने वाली नवरूणा किसी के प्रेम में इतना पागल हो जाएगी कि अपने घर से, अपनों को छोड़कर किसी के साथ भाग जाएगी और 57 दिन तक उसे याद तक नहीं आएगी? आमतौर पर यह कतई संभव नहीं।

दुर्भाग्य तो यह है कि बिहार की मीडिया अबतक इस मुद्दे पर लगभग खामोश ही है। पुलिस मात्र घिसा-पिटा आश्वासन देने में व्यस्त है (देखे- http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9779731.html ).

आप सभी मित्रों से मेरा आग्रह है कि नवरूणा की सकुशल घर वापसी के लिए प्रार्थना करें, क्योंकि बस अब एक यही असर बचा है. पुलिस से उम्मीद और सरकार से मिलने वालें झूठे आश्वासन नवरूणा को नहीं लौटा सकते।

कुछ सम्बंधित खबर आप इस लिंक पर देख सकते है-


Hindi media important news.
1.नवरुणा की बरामदगी नहीं होने से परिजन मायूस,26 Sep 2012- http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9696407.html
2. बिहार का बेबस बाप और 'बेखबर सरकार', 26 अक्तूबर-http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/10/121026_mujaffarpur_girl_arm.shtml. 2.
3. बिहार की बेटी लापता, चुप है प्रशासन, बाप ने की खुदकुशी की कोशिश-http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/bihar-news-in-hindi/175497/missing-girl-bihar-muzaffarpur-atulya-nitish-kidnapping-suicide.html
4. नवरुणा की बरामदगी को विशेष टीम का गठन, 2 नवम्बर-http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9716364.html
5. नवरुणा की बरामदगी को बनी विशेष रणनीति, 30 नवम्बर -http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9801114.html
6. 'धैर्य रखें, 24 तक मिल जाएगी अपह्रत नवरुणा',22 Oct- http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9779731.html
7.शीघ्र होगा नवरुणा अपहरणकांड का खुलासा : मोदी, 30 Oct-http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9801112.html
8-http://mediadarbar.com/14063/navaruna-kidnaping-case-could-not-be-sloved-in-fourty-days/
9.नवरुणा अपहरणकांड में पांच गिरफ्तार-http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9777079.html
10. अंकल, नवरुणा को वापस ला दीजिए ना - http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9804572.html
11. नवरुणा अपहरणकांड : बाहर से तोड़ी गई थी खिड़की-http://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9820354.html


विडियो
(1)http://khabar.ndtv.com/video/show/news/254164,
(2)http://video.samaylive.com/video/1985/bihar-muzaffarpur-nvruna-missing-leads-family-adg-.html

No comments:

Post a Comment