Labels

Sunday 16 December 2012

Human Right Commission take action on Navruna Case, NHRC issue notice to Bihar DGP (नवरुणा अपहरण मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का हस्तक्षेप, DGP को नोटिस भेज 6 हप्तो में माँगा रिपोर्ट )

नवरुणा अपहरण मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का हस्तक्षेप, 

DGP को नोटिस भेज 6 हप्तो में माँगा रिपोर्ट 


नई दिल्ली। 16 दिसंबर, 2012। नवरुणा अपहरण मामले पर की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कारवाई की है। आयोग ने बिहार पुलिस के DGP को नोटिस जारी करके 

यथाशीघ्र 6 हप्ते के अन्दर पुरी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है। 


विदित हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून के छात्र अभिषेक रंजन ने नवरुणा अपहरण मामले में 

पुलिसिया करवाई की विफलता को लेकर मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत 30 अक्टूबर, 2012 को 

दर्ज करवाई थी। शिकायत करने के बाद कोई करवाई होती न देख कई बार फ़ोन पर तुरंत्र हस्तक्षेप का 

आग्रह किया गया था। अंततः शिकायत के एक महीने बाद आयोग ने यह कदम उठाया है। 



गौरतलब है कि 18 सितम्बर, 2012 को बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के बीचोबीच स्थित व सबसे सुरक्षित 

माने जाने वाले जवाहरलाल रोड से नवरुणा का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के तत्काल बाद 

इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई परन्तु पुलिस के तरफ से तत्काल कोई ठोस करवाई नहीं की 

गयी। मामले को प्रेम प्रसंग में लटकता देख नवरुणा के पिता श्री अतुल्य चक्रवर्ती व माँ मैत्री चक्रवर्ती ने 22 

अक्टूबर को SSP आवास के समक्ष आत्मदाह की घोषणा की तब हरकत में आई पुलिस ने मामले से जुडी 

अन्य पहलुओं पर जाँच करना प्रारंभ किया तथा नवरुणा को 24 अक्टूबर तक खोज निकलने का भरोसा 

दिलाया गया।



तमाम आश्वासन के बाबजूद नवरुणा का आज तक कोई अता -पता नहीं चला है और हाल में जिस तरीके 

से पुलिस की जाँच की दिशा चल रही है उससे दिल्ली सहित पुरे देश में नवरुणा के शुभचिंतक चिंतित है। 



आयोग की करवाई से हम छात्रों में एक उम्मीद की किरण जगी है कि नवरुणा को न्याय दिलाने के हमारे 

मुहीम में आयोग हमारी मदद जरुर करेगा और दोषियों पर करवाई होगी। हम बिहार सरकार और वहां की 

पुलिस से आग्रह करना चाहेंगे कि नवरुणा को अपने किए वादे के अनुरूप जल्द से जल्द ढूंढ़कर उसके 

परिजनों को सौपे तथा बिहार में बदतर कानून व्यवस्था को बहाल करे। हम छात्र बिहार में अपराध की 

बढती घटनाओ से दहसत में जी रहे है। 



पत्र का पूरा प्रारूप इस प्रकार है :-

National Human Right Commission(Law Division), NewDelhi 
Tel. No. 011-23385368


Case No. 4143/4/23/2012/OC

NOTICE

To,

The DGP,Police HQ, 

Govt. of Bihar, Patna,

whereas the complaints/intimation dated 30/10/2012 recieved from Abhishek Ranjan in 

respect of Atulya Chakravarti was placed before the commission on 30/11/2012.

and whereas upon persuing the complaints the Commission has passed the following order.

Issue Notice to the DGP, Bihar calling for report within six weeks.

Now therefore take notice that you are required to submit the requisite information/ Report 

within 6 weeks from the date of receipt of this notice.

Take further notice that in default the commission may proceed to take such 

action as it deems proper. 

Given under my hand and seal of the Commission, this the day of 06/12/2012.

By order

Assitant Registrar(Law)


Copy to:-1)The DIG of Police(Human Right)Govt. Of Bihar. 2)ABHISHEK RANJAN,




No comments:

Post a Comment